'AAP में घुट रहा था दम..', केजरीवाल की पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भाजपा में शामिल हुए पवन सहरावत

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद पवन सहरावत ने पाला बदल कर भाजपा ज्वाइन कर ली है। पवन बवाना वार्ड से पार्षद हैं। पवन ने AAP पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का इल्जाम लगाया है। पवन सहरावत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर MCD सदन में हंगामा करने का दबाव बनाया था। शुक्रवार (24 फरवरी) को भाजपा नेताओं ने पवन सहरावत को पट्टिका पहना कर पार्टी में शामिल किया।

 

पार्षद पवन सहरावत का यह कदम दिल्ली MCD में स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव से पहले AAP के लिए झटका माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद उन्हें उनकी ही पार्टी के सदस्यों ने MCD सदन में बवाल करने के उकसाया था। पवन का यह भी कहना है कि AAP में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार के कारण वो खुश नहीं थे और आखिरकार उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। पवन का कहना है कि उन्हें AAP में घुटन हो रही थी। साथ ही उन्होंने ने MCD सदन में हुई मारपीट को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

भाजपा ने इस अवसर पर कहा कि पवन सहरावत ने पीएम नरेंद्र मोदी की साफ़ और स्वच्छ छवि के साथ भाजपा के अच्छे कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की हैं। बता दें कि 22-23 फरवरी की रात में MCD सदन में AAP और भाजपा पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी की बोलतें फेंकी थी। इस दौरान दोनों दलों के पार्षदों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूँसे भी चलाए थे। तब भाजपा के पार्षदों ने AAP पर स्थाई समिति के चुनावों में धांधली करने का इल्जाम लगाया था। इसके बाद भाजपा ने वापस चुनाव करवाने की माँग की थी।

तथ्यहीन आरोप लगाने पर AAP नेताओं को फिर पड़ी फटकार, कोर्ट का आदेश- फ़ौरन हटाएँ पोस्ट

एक बार फिर बीजेपी में बढ़ने वाली है हलचल, CM धामी ने बनाया ये प्लान

फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाकिस्तान राग, बोले- चीन से बात कर सकते हैं, तो PAK से क्यों नहीं ?

Related News