पवन सिंह की 'क्रैक फाइटर' ने ली सिनेमाघरों में एंट्री, भोजपुरी इतिहास की है सबसे महंगी फिल्म

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी-धजी भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर रंगों के त्यौहार होली पर धमाल मचाने आ चुकी है. भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही क्रैक फाइटर कल भोजपुरी जुबलीस्टर निरहुआ की दमदार फिल्म शेर-ए-हिन्दुस्तान के साथ देशभर में रिलीज कर दी गई है. 

इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग एवं सरप्राइज पैक्ड बताया जा रहा है और उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही इस फिल्म के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने हेतु क्रेक फाईटर का निर्माण करके एक मिसाल कायम की है, जिसे उच्चतम तकनिकी के साथ सेल्युलाईट पर उतारने का कार्य किया गया है. 

इसके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है. उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्सप्रीमेन्ट किए है, जो कि दर्शकों को काफी रोमांचक करेंगे. फिल्म की उम्दा कथा, पटकथा व संवाद लिखा है वीरू ठाकुर ने. फिलहाल सिनेमाघरों में इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, यह फिल्म एक्शन से भरपूर बताई जा रही है. पवन सिंह के साथ क्रैक फाइटर में अहम किरदारों में निधि झा, संचिता बनर्जी, चाँदनी सिंह, प्रदीप रावत, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, बालगोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह, मास्टर साहिल सिंह आदि नजर आ रहे हैं. 

खेसारी के साथ रोमांस कर फिर काजल ने बरपाया कहर, 11 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

पवन सिंह का 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, खेत में करते दिखें ऐसा काम...

VIDEO : रो-रो कर अपना दर्द बयां करती रही यह हॉट एक्ट्रेस, और फिर...

पाखी का पहला होली गीत जमकर वायरल, भरपूर मिल रहा दर्शकों का प्यार

Related News