इस एक ट्वीट के कारण जमकर ट्रोल हो रहीं हैं पायल रोहतगी, ट्रोलर्स ने कहा- 'पागल रो-हटेली'

हाल ही में टीवी अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एक ट्वीट से सभी को अपने विरूद्ध कर लिया है. जी हाँ, उन्होंने हाल ही में महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय को अंग्रेजों का चमचा तक बता दिया हैं और इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ''राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे और उन्होंने ब्रहमो समाज मूवमेंट की स्थापना की थी. उन्होंने देश से सती प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने के लिए आंदोलन भी चलाया था, कई इतिहासकार उन्हें भारत में नवयुग का जनक भी कहते रहे हैं.''

पायल ने लिखा ''नहीं वे अंग्रेजों के चमचे थे, अंग्रेजों ने राजाराममोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया. सती परंपरा देश में अनिवार्य नहीं थी बल्कि मुगल शासकों द्वारा हिंदू महिलाओं को वेश्यावृति से बचाने के लिए इस प्रथा को लाया गया था. सती प्रथा महिलाओं की मर्जी से होता था, सती किसी भी मामले में अनाधुनिकीकृत प्रथा नहीं थी.'' आप सभी को बता दें कि अब उनके इस ट्वीट की लोगों ने कड़ी आलोचना भी कर दी है और केवल इतना ही नहीं कई लोगों ने पायल रोहतगी को चुप रहने तक की सलाह दे डाली. उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने ये भी कहा कि, ''सती किसी भी तरह से किसी महिला की चॉइस नहीं थी.'' इसी के साथ एक यूजर ने लिखा है 'चुप रहो तुम्हे क्या करना.''

इसी के साथ एक यूजर ने लिखा है 'पागल रो-हटेली' वहीं एक यूजर ने लिखा है ''इतना याद रखियेगा कि ज्यादातर इतिहास अंग्रेजो एवं मुगलों द्वारा लिखा गया है, इसलिये इतिहासकारों को पढते समय अपना दिमाग भी इस्तेमाल करना मत भूलिए'' इसी के साथ एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है 'इतनी गन्दी सोच.' वहीं पायल ने अपने एक ट्वीट में लिखा है ''भारत में में मुसलमानों की संख्या 20 करोड़ हो गई है और देश के मुसलमानों को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि ये देश में मौजूद बाकी अल्पसंख्यक धर्म के लोगों जैसे पारसियों, बौद्ध धर्म में मानने वालों, ईसाईयों के साथ नाइंसाफी होगी.''

जल्द पिता बनने वाला है टीवी का यह मशहूर एक्टर, सामने आईं गोद भराई की तस्वीरें

कपिल के शो में इस सिंगर ने बयां किया दर्द, कहा- 'मैं भूत की तरह दिखती हूं...'

कपिल के शो में इस सिंगर ने खोला बड़ा राज, आखिर क्यों नहीं मिला आशा भोसले के साथ गाने का मौका

 

Related News