पायल रोहतगी को मिली जमानत, बाहर आते ही कहा- 'अब मैं और भी ज़्यादा...'

बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री पायल रोहतगी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी दरअसल उन्हें राजस्थान की अदालत ने ज़मानत दे दी है. जी हाँ, आपको बता दें कि बीते दिनों ही पायल ने गांधी परिवार को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिसकी शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके अदालत में पेश किया था और अदालत ने पायल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक पायल को बीते मंगलवार को स्थानीय अदालत ने ज़मानत दी है और बूंदी पुलिस ने मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर एक वीडियो बनाने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत पायल को गिरफ़्तार किया था.

इसी के साथ हाल ही में इस बारे में बात करते हुए पायल के वकील भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, ''अदालत ने पायल को रिलीफ दी है. उन्होंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया था, जिसकी वजह से जेल में रखा जाए. बोलने की आज़ादी हर किसी को है. उन्हें 50 हज़ार रुपये के बॉन्ड और 25 हज़ार रुपये प्रति श्योरिटी के बदले जमानत दी गयी है.''

आप सभी को यह भी बता दें कि पुलिस ने पायल को 15 दिसम्बर को हिरासत में लिया था और स्थानीय अदालत ने उन्हें 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसी के साथ पायल ने अपनी गिरफ़्तारी की सूचना ट्विटर के ज़रिए दी थी जो आपको हम बता चुके हैं. उस समय उन्होंने लिखा था- ''मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए मुझे राजस्थान पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पायल ने बताया कि वीडियो बनाने के लिए उन्होंने जानकारी गूगल से ली थी. बोलने की आज़ादी मज़ाक बन गयी है.'' उस दौरान पायल ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को टैग भी किया था. वहीं बाहर आते ही पायल ने ट्वीट कर लिखा है ''Ram Ram ji सभी भारतीयों का धन्यवाद मुझे समर्थन करने का. अब मैं और भी ज़्यादा देश के लिए बोलूँगी क्यूँकि मुझे मेरा देश भारत मेरी जान से ज़्यादा प्यारा है. #BharatMatakiJai #PayalRohatgi''

 

इन 4 स्टार ने टीवी इंडस्ट्री में कमाया खूब नाम, आज जी रहे है गुमनामी की जिंदगी

BB13 : विकास गुप्ता का उड़ा मजाक, घर में साथ बैठकर की हरकत

बिग बॉस 13 : विकास गुप्ता ने चली शातिर चाल, इस तरह लगाई आरती-विशाल के रिश्तों में आग

Related News