नई दिल्ली : नोटबंदी के कारण आफत झेल रहे लोगों के लिये पेटीएम कंपनी ने राहत दी है। दिल्ली के प्रगति मैदान में न केवल कंपनी ने नकदी रहित लेनदेन की सुविधा देना शुरू किया है वहीं लोगों ने भी पेटीएम की इस सुविधा लेने में खासा उत्साह देखा जा रहा है, संभवतः यही कारण है कि प्रगति मैदान पर लोगों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि पेटीएम कंपनी लोगों को ई-गर्वनेंस की सुविधा देती है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पेटीएम के आयोजन में न केवल आधार कार्ड की पंजीयन सुविधा है वहीं खाने पीने आदि के भी स्टाॅल लगाये गये है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार आयोजन में हिस्सा लेने वाले लोगों को केवाईसी आधारित पेटीएम खातों से भुगतान नकदी रहित तरीके से करने की सुविधा है। भुगतान की सीमा एक लाख रूपये तक रखी गई है। जानकारी मिली है कि लोगों में सबसे अधिक उत्साह प्लास्टिक आधारित कार्ड और नये आधार कार्ड के पंजीयन कराने में है और इसके चलते पांच हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। पेटीएम जैसी ई-वॉलेट सेवा से जल्‍द बुक होंगे रेलवे टिकट