अपने खास वाहनों के मशहुर वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपने टू-व्हीलर्स के लिए भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है.आज हम आपको बजाज की लोकप्रिय बाइक Bajaj Avenger Street 160 के बारे में बता रहे हैं. अगर आपको भी यह बाइक पसंद है और इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस बाइक पर मिल रही छूट के बारे में बता रहे हैं. अगर आप इस बाइक को Paytm से खरीदते हैं तो आप इस पर 7 हजार रुपये तक कैशबैक का लाभ उठा सकता हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से ये है Polarity की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत अगर बात करें अन्य फीचर की तो Bajaj Avenger Street 160 में 160 cc का ट्विन स्पार्क, 2 वेल्व, एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7000 Rpm पर 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.Bajaj Avenger Street 160 की लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806mm, ऊंचाई 1070 mm, व्हीबलेस 1480mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm, कुल वजन 150 किलो और 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.Bajaj Avenger Street 160 में फ्रंट में 260mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.Bajaj Avenger Street 160 में फ्रंट में 130mm फोर्क ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं. मात्र 1100 रु लेकर आओ, घर ले जाओ ये लोकप्रिय स्कूटर कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बाइक में स्ट्रीट कंट्रोल हैंडलबार, स्पोर्टी पिलियन बैकरेस्ट, ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह बाइक Ebony Black और Spicy Red में उपलब्ध है.अगर इस बाइक को Paytm से बुक किया जाता है तो 7000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स का फायदा उठाया जा सकता है.Bajaj Avenger Street 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 83251 रु तय की है. Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports में से कौन सी बाइक है अलग, जानिए Bajaj Pulsar 150 से Pulsar 150 Neon कितनी है अलग, जानिए तुलना भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये पावरफुल बाइक्स और स्कूटर, जानिए फीचर