नई दिल्लीः ई-वॉलेट सर्विस देने वाली देश की दिग्गज कंपनी पेटीएम बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी के मालिक निजी क्षेत्र की प्रमुख बैंक यस बैंक में बड़ा स्टेक खरीदने की तैयारी में है। मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार, यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर अपनी और फैमली की 9.64 फीसदी हिस्सेदारी को 2000 करोड़ रुपये में बेच सकते है. आपको बता दें कि राणा कपूर ने अपने चचेरे भाई दिवंगत अशोक कपूर के साथ मिलकर बैंक की स्थापना की थी. अशोक कपूर की 26/11 आंतकी हमले में ट्राइडेंट होटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद राणा कपूर और अशोक कपूर के उत्तराधिकारियों के बीच विवाद शुरू हो गया था. प्रमोटर्स के इन दोनों समूहों की बैंक में कुल मिलाकर करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। राणा कपूर लंबे समय तक यस बैंक का नेतृत्व करने के बाद 31 जनवरी 2019 को इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हट गए थे. रिजर्व बैंक ने सितंबर 2018 में राणा कपूर से 31 जनवरी 2019 तक यह पद छोड़ने का निर्देश दिया था। सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा 1800-2000 करोड़ रुपये में 9.64 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते है। राणा कूपर और उनकी फैमिली की कुल हिस्सेदारी 9.64 फीसदी शेयर में 60 फीसदी रिलायंस निप्पोन एसेट मैनेजमेंट के पास गिरवी रखे हैं। सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, एक ही झटके में हुआ इतना सस्ता अलीबाबा के को-फाउंडर ने कंपनी से लिया रिटायरमेंट इस ई-कामर्स कंपनी ने किया 27,000 किराना दुकानों के साथ करार