नई दिल्ली : डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म कंपनी पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में रुपए डालने पर लगाए जाने वाले दो फीसद शुल्क को लेने का फैसला 24 घण्टे में ही वापस ले लिया.कम्पनी के इस फैसले से कई ग्राहकों को राहत मिल गई है. इस बारे में पेटीएम के बताया कि वह ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड से रुपए डालने पर दो प्रतिशत शुल्क को हटा रहा है. कम्पनी का कहना था कि हम इस बात से अवगत हैं कि लेवी नियम से हमारे कई ग्राहकों को परेशानी हुई है, उनको भी जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरह से नहीं कर रहे थे. बता दें कि पेटीएम के इस फैसले से कई ग्राहकों को राहत मिल जाएगी और वह डिजिटल वालेट के इस प्लेटफार्म का फिर उपयोग कर सकेंगे. बता दें कि पेटीएम से रुपए डालने के अन्य विकल्प जैसे कि नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए राशि ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता. यह भी पढ़ें Paytm से हो सकेगा अब JIO रिचार्ज Paytm चीफ ने छेड़ी जियो और एयरटेल के बीच जंग