डाटा शेयरिंग मामले में PAYTM ने दी सबसे बड़ी सफाई

डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम ने ऐसे सारे दावों को खारिज कर दिया है जिसमे कहा जा रहा था कि कंपनी ने अपने उपभोगताओं की जानकारियों को तीसरे पक्ष के साथ सांझा किया है. बता दें कि भारत में पेटीएम के कुल 30 करोड़ उपभोक्ता है जिनका सारा डाटा कंपनी के पास सुरक्षित है. इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा कि, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें झूठा दावा किया गया है कि हम आंकड़ों को तीसरे पक्ष के साथ साझा कर रहे हैं, जो कि सच्चाई से कोसों दूर है."

इस ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि, "हम आपके आंकड़े कभी भी किसी के साथ, किसी कंपनी या किसी सरकार के साथ साझा नहीं करते. पेटीएम में आपका आंकड़ा आपका है, न ही यह हमारा है और न ही यह किसी तीसरे पक्ष या सरकार का है."

कंपनी ने कहा कि आपको आश्वस्त होना चाहिए कि कोई भी डेटा किसी के साथ साझा नहीं किया गया है. कंपनी के बयान के मुताबिक, "कोई भी आदमी जो ऐसा दावा करता है, उसे हमारी नीतियों की जानकारी नहीं है और न ही वह कंपनी का प्रवक्ता है."

 

लॉन्चिंग से पहले बुकिंग के लिए उपलब्ध हुआ वीवो का यह स्मार्टफोन

जानें, चार सालों में कितने पॉपुलर हुए मोदी सरकार के ऐप

रिलायंस जियो ने जारी किया यह सस्ता प्लान

 

 

Related News