अपने प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Paytm कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है. यहां Samsung Super Sale आयोजित की गई है जिसके तहत 14,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है. यह कैशबैक यूजर के Paytm अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. अगर आप Samsung स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सेल में शानदार ऑफर्स आपको मिल सकते हैं. IRCTC : घर बैठे कर सकते है इतनी कमाई कंपनी द्वारा 6,000 रुपये का कैशबैक Samsung Galaxy S10 फोन पर दिया जा रहा है. कैशबैक के बाद इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,900 रुपये रह जाती है. 73,900 रुपये और 91,900 रुपये इनकी वास्तविक कीमत है. भारत में Google Pixel 3a और 3a XL हुआ पेश, जानिए खासियत प्राप्त जानकारी के अनुसार 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर Samsung Galaxy S10 पर 14,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसकी कीमत 84,900 रुपये है। कैशबैक के बाद फोन की कीमत प्रभावी तौर पर 70,900 हो जाती है. इसके लिए आपको MOBSAM14K प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. इस वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी गई है. वहीं, इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 66,900 रुपये है. कैशबैक के बाद इस फोन की कीमत 55,900 रुपये रह जाती है. MOBSAM11K प्रोमोकोड का इस्तेमाल इसके लिए करना होगा. भारत में इन जगहों से PUBG Mobile Ban पर हटाया गया बैन Microsoft Build 2019 को लेकर, ये हुई बड़ी घोषणाएं Google ने Android Auto में किया बदलाव, जानिए रिपोर्ट