Paytm की नई सुविधा से झूम उठे निवेशक, अब पेटीएम मनी एप पर ही सभी म्यूचुअल फंड उपलब्ध

देश की ऑनलाइन प्लेटफार्म पेटीएम मनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए बताया कि निवेशक अब पेटीएम मनी एप के जरिए अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेशों के प्रदर्शन पर निगाह रख सकेंगे. ख़ास बात यह है कि कंपनी ने इस सुविधा को अपने ग्राहकों के लिए निशुल्क रखा है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मदद से निवेशक अपनी कंसॉलिडेटिड अकाउंट स्टेटमेंट (जो कार्वी फिनटैक से हासिल होगी) उसे पेटीएम मनी पर अपलोड करके कुछ ही मिनटों में पेटीएम मनी ऐप के जरिए अपने निवेश पोर्टफोलियो का प्रदर्शन देख सकेंगे. आपको बता दें किभारतीय म्यूचुअल फंड निवेशक एएमसीए बैंक, सलाहकार और वितरक के जरिए निवेश करते आ रहे हैं और अब उनको paytm की यह सुविधा काफी रास आने वाली है. 

निवेशकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब पेटीएम मनी एप लेकर आई है जिसके जरिए अब 1.80 करोड़ से अधिक मौजूदा म्यूचुअल फंड निवेशक रोजाना एक ही जगह पर अपने निवेश पोर्टफोलियो के प्रदर्शन की निगरानी कर पाएंगे चाहे उन्होंने किसी भी रूप में निवेश किया हो या फिर नहीं. इसे लेकर पेटीएम मनी के पूर्ण कालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने बताया कि "हमें पेटीएम मनी प्रयोक्ताओं से बहुत से आग्रह और फीडबैक प्राप्त हुए उनके बाहरी निवेश को हमारे प्लैटफार्म पर लाया जाए. 

अब कुछ इस रूप में आएंगे iphone, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

जियो फिर लाई लंबी अवधि वाले प्लान, ग्राहकों को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे....

रियलमी के सबसे दमदार फोन में आया नया अपडेट, अब चुटकियों में होंगे ये काम....

यह होगा शाओमी का सबसे सस्ता फोन, जानिए Redmi Go के बारे में...

Related News