होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर ज़मीनी विवाद के चलते एक महिला की बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप महिला सरपंच पर है. पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का गांव के सरपंच से जमीन को लेकर झगड़ाचल रहा है. जानकारी के अनुसार, महिला का नाम वीणा है और जिस महिला ने पीड़ित महिला को पीटा है वो गांव की सरपंच संतोष है. महिला सरपंच के अलावा कुछ और लोग ने भी मिलकर वीणा से मारपीट की. बताया जा रहा है कि वीणा विवादित जमीन पर कुछ काम के लिए गई थी. तभी महिला सरपंच संतोष ने अपने सहयोगियों के साथ उसे घेर लिया और फिर मार पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद एक शख्स ने मोबाइल में मारपीट का ये पूरा वाक्या कैद कर लिया. पिटाई की वजह से जख्मी वीणा को कुछ स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.