भरी सभा में पहलवान सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- 'सामान्य वर्ग के लोग आदिवासी लड़कियों को...'

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मेडुका में पूर्व MLA पहलवान सिंह मरावी ने विवादित बयान दिया. वो विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे. इस के चलते उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग आदिवासी युवतियों को बहकाकर चुनाव जीतने के लिए उनसे शादी कर लेते हैं. इस के चलते जिला पंचायत सदस्य ने भी उनका सर्मथन किया. 

दरअसल, पेंड्रा में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के चलते मरवाही के पूर्व MLA पहलवान सिंह मरावी एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस के चलते उन्होंने सामान्य वर्ग के लोगों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग आदिवासी युवतियों को बहकाकर उनसे शादी कर लेते हैं. फिर उनको सरपंच बनाते है. पहलवान सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है. हमारे समाज में लगभग 12 लड़कियां ऐसे ही सरपंच बनी हैं. इस के चलते उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से अपील की, कि वो अपने बच्चों को संभाल कर रखें.

वही मंच पर मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव और अजजा आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते भी मंच पर उपस्थित थीं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रों ने भी पहलवान सिंह के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा- यदि कोई आदिवासी लड़की दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करती है, तो उसको आदिवासी होने का लाभ नहीं मिलना चाहिए. ऐसी युवतियों को चुनाव में समर्थन नहीं देना चाहिए. उन्होंने दूसरे समाज में शादी करने वाली युवतियों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी आव्हान किया.

PM से चुप्पी तोड़ने की थी मांग, फिर जब प्रधानमंत्री ने बोलना शुरू किया, तो सदन से उठकर बाहर चला गया विपक्ष !

बिहार में हुआ BJP की नई कार्यकारिणी का ऐलान, इन नेताओं को मिली जगह

फ्लाइंग किस विवाद को लेकर बोली कांग्रेस विधायक- 'राहुल जी के पास लड़कियों की कमी नहीं...'

Related News