जाओ पहले जाकर मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी का NOC लेकर आओ...

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हम बात कर रहे है अभिनेता अनुपम खेर के बारे में जो के एक बार फिर से हमे अपने एक अलहदा रूप में नजर आने वाले है. जी हाँ, अबकी बार हमे अनुपम खेर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रूप में दिखाई दे रहे है. बता दे की अभी हाल ही में इस फिल्म के बारे में पता चला है की यह जो फिल्म है वह एक प्रकार से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी एक फिल्म है जिसमे की हमे बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर पूर्व पीएम के किरदार में नजर आएँगे. साथ ही इस फिल्म के बारे में पता चला है कि, यह फिल्म मनमोहन के मीडिया अडवाइजर रहे संजय बारू की किताब पर आधारित होगी.

बारू की किताब 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग ऐंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार में आई थी. इसमें मनमोहन के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल की तीखी समीक्षा की गई है. फिल्म के दिसंबर 2018 में रिलीज होने की संभावना है. अब तो फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने खुद आगे आकर कहा है कि इसके लिए निर्माताओं को मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने होंगे.

निहलानी ने कहा कि यह फिल्म असली ज़िन्दगियों में हुए वाक्यात पर बनेगी, इसलिए इसे सभी संबंधित दिशानिर्देश मानने होंगे. निहलानी ने लिखा है, "'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के निर्माता सुनील बोहरा को मनमोहन सिंह जी, सोनिया गांधी जी और उन सभी नेताओं से NOC लेना होगा जो इस कहानी के पात्र बनेंगे. इस नियम का पालन करना ज़रूरी है. इसमें बचने का कोई चांस ही नहीं है." वैसे भी इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है.   

पवनपुत्र 'श्री हनुमानजी' पर भी सेंसर की कांट-छांट

श्रुति ने सेंसर बोर्ड के चीफ को लगाई फटकार कहा, 'कृपया खुद को सिरियसली लेना बंद करें'...

 

 

Related News