'फल्गु' नदी को बचाने के लिए एकजुट हुए शहर के लोग

गया में फल्गु नदी को बचाने के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है. फल्गु नदी  आस्था की प्रतीक है. अब नदी को बचाने के लिए लोग द्वारा किये जा रहे प्रयत्न के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे है. दअरसल यहां नदी को प्रदूषण और अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम चल रही है. लोगों की जागरूकता देखने के बाद  नगर निगम बोर्ड ने नदी के किनारे लगभग 37 करोड़ की लागत से नाला निर्माण की योजना को भी मंजूर कर दिया है.

 नदी के तट पर पूर्वजों के मोक्ष की कामना के लिए से देश के अलग-अलग राज्यों से तो लोग आते ही है बल्कि विदेश से भी कई लोग आते है.  यहां आने वाल लोगों  में अमेरिका, रूस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड जैसे देश के लोग भी शामिल है.

दअरसल लोगों को को नदी को प्रदूषित मुक्त करवाने के लिए इस लिए भी प्रयत्न करना पड़ रहा है क्योंकि प्रदूषण के कारण नदी संकुचित होती जा रही थी. ऐसी भी मान्यता है कि इस नदी पर पर कभी भगवान राम भी अपने पिता को तर्पण अर्पण करने आए थे. अब प्रशासन भी नदी की सुरक्षा के लिए योजन बना रहा है.  

तेजस्वी ने उपेंद्र को दिया गठबंधन में आने का न्यौता

बिहार में शराब के बाद खैनी पर भी लगेगा बैन

अब महागठबंधन में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा?

 

Related News