नई दिल्ली। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है। यह पर्व भारत में ही बहुत महत्वपूर्ण है। जैसा कि नाम से ही जाना जाता है इस दिन भगवान श्री राम की आराधना की जाती है। भगवान श्री राम के जन्म की प्रसन्नता में यह पर्व मनाया जाता है। दरअसल हिंदू कैलेंडर में इस दिन का बेहद महत्व है। भगवान श्री राम के अलावा इस दिन श्री सांई बाबा के मंदिरों में भी पूजन अर्चन किया जाता है। ऐसे में श्री रामनवमी पर श्री सांईबाबा के मंदिरों में भंडारों का आयोजन होता है तो भगवान श्री राम के मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्री राम नवमी पर सभी राम मंदिरों में दोपहर करीब 12 बजे आरती ओर जन्मोत्सव का आयोजन कर भगवान के पर्व का उल्लास मनाया जाता है। भोग के तौर पर पंजेरी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है। हालांकि यह पर्व देशभर में महत्वपूर्ण है लेकिन उत्तरभारत, गुजरात और दक्षिण भारत में यह पर्व विशेषतौर पर मनाया जाता है। विशेषतौर पर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व बिहार में इस दिन समारोह का आयोजन किया जाता है। कहीं पर माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था। उत्तरप्रदेश में अयोध्या के अतिरिक्त, रामेश्वर मंदिर में पवित्र क्षेत्र हैं। वहां यह पर्व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी श्री रामनवमी के पर्व पर भगवान राम का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिरों में श्री राम नवमी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मध्यभारत में श्री राम मंदिरों के ही साथ वैष्णव मंदिर सजकर तैयार हो गए हैं। यहां का पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय भी श्री रामनवमी का पर्व मनाता है। इस्काॅन के मंदिरों में भी राम नवमी को लेकर आयोजन होते हैं। यहां पर रामनवमी के पहले श्री रामचरित्र को लेकर नाटिकाओं का आयोजन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। Ram Navami 2017: इन SMS से बना ले दोस्‍तों के दिल में खास जगह: Jinke Mann Me SHRI RAM Hai, Bhagya Me Uske Vaikunth Dham Hai, Unke Charno Me Jisne Jivan Vaar Diya, Sansar Me Uska Kalyan Hai. Ram Navmi Ki Badhai! ---------------------------------------------------------------------------------- Ram ji ki jyoti se noor milta hai Sabke dilo ko shurur milta hai Jo bhi jata hai ram ji ke dwar Kuch na kuch jarur milta hai. “Happy Ram Navmi”. ------------------------------------------------------------------- Ram jinka naam hai, Ayodhya jinka dhaam hai, Aise raghunandan ko, hamara pranam hai Aapko aur apke parivaar ko Ram Navami ki haardik shubhkaamnaye. ------------------------------------------------------------------- Sita maa ka dhairya Lakshmana ji ka tej aur Bharat ji ka tyaag hum Sabko jeevan ki seekh deta rahey Happy Ramnavmi. भगवान के जन्मोत्सव को लेकर दक्षिण भारत में विशेष नैवेद्यम चढ़ाया जाता है। नैवेद्यम एक विशेष प्रकार का लड्डू होता है। इतना ही नहीं पानकम विशेष प्रकार का पेय पदार्थ होता है। गर्मियों के दिनों में गुड़ इलायची और अदरक से तैयार पानकम लोगों को राहत देता है। घर में सुख और शांति के लिए करे भगवान् की स्थापना राम मंदिर पर मुस्लिम मानेंगे PM की बात, सरकार को करना होगी पहल राम मंदिर को लेकर मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड चर्चा के लिए तैयार