रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से मचा हड़कंप

इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, दरअसल यहां पर अज्ञात लोगों ने बम होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में यहां अफरा - तफरी का माहौल देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन परिसर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने चप्पे - चप्पे को छानमारा। इस दौरान मेटल डिटेक्टर, डाॅग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात यात्री ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि, प्लेटफार्म नंबर 5 पर अज्ञात व्यक्ति ने संदिग्ध सामान में बम रखा है। जिस पर पुलिस दल जांच करने पहुंचा। यहां पुलिस जवानों ने एक लावारिस बैग देखा। इस बैग को जब्त कर इसकी जांच की गई। तो इसमें एक छोटा पालीबैग था। इस बैग में तार और बैटरी मिली है।

जिसके बाद सामान को जब्त कर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मिले सामान की जांच की जिसमें यह पाया गया कि, उक्त सामान एक अधूरे बम की तरह था। मगर इसमें विस्फोटक नहीं था। कानपुर की बम निरोधक दल ने 4 बजे जांच के बाद बैग में मिला सामान टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। अब इस मामले में जांच की जा रही है।

ट्रक में विस्फोटक भरकर किया धमाका, सैकड़ों की मौत

सोनीपत बम धमाके को लेकर टुंडा दोषी करार

पनामा पेपर्स लीक का ब्लास्ट करने वाली पत्रकार की कार ब्लास्ट

मुंबई धमाकों जैसी साजिश में लगा है, दाऊद इब्राहिम

Related News