नई दिल्ली. मोबाईल और सोशल मीडिया के इस दौर में एक बार फिर लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, मगर कोई भी मदद को आगे नहीं आया. आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े दो लोगो ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. दोनों हमलावर बीच सड़क पर इस व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करते रहे और पास खड़े लोग यह घटना होते देखते रहे. इस व्यक्ति की पहचान मारुती रेड्डी के रूप में हुई है. वह ऑटो रिक्शा से कोर्ट की तरफ जा रहे थे. तभी उन्हें ऑटो रिक्शा से बाहर उतार लिया गया. जिसके बाद मारुती रेड्डी ने भागने की भी कोशिश की. तभी एक शख्स रेड्डी को पकड़ता है और दूसरा शख्स हथियार से बार-बार हमला करता है. दोनों हमलावरों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के अनुसार, रेड्डी की बहन के हत्यारो के बहनोई के साथ संबंध था, जिसके चलते पारिवारिक विवाद चल रहा था. स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक या गुटनिरपेक्ष लड़ाई वजह नहीं थी. ये भी पढ़े सचिन ने रखी अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग, बॉलीवुड स्टार्स के साथ पहुंची टीम इंडिया UP गैंगरेप : पति के सामने पत्नी पर टूट पड़े दरिंदे, बारी-बारी से लूटी आबरू महिला के कपडे उतार करता था चैकअप, डॉक्टर की Live पिटाई का VIDEO वायरल