जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 – बताएं आखिर नेत्रदान में आखों का कौन सा हिस्सा दान किया जाता है? जवाब 1 – बता दें कि नेत्रदान में हमारी आंखों का कॉर्निया वाला हिस्सा दान किया जाता है। सवाल 2 – गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है? जवाब 2 – अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है। सवाल 3 – सवाल बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते हैं? जवाब 3 – ब्रिटेन में विकसित किए गए इन बैंगनी टमाटरों का कनाडा में व्यापक स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है। सवाल 4 – किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? जवाब 4 – आप अपनी फ्लाइट में एक नारियल नहीं ले जा सकते हैं। नारियल हाल ही में निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सवाल 5 – दुनिया के किस देश में परमाणु हमला हुआ था? जवाब 5 – जापान में परमाणु हमला हुआ था। सवाल 6 – क्या आप जानते हैं कि आखिर कांग्रेस किस साल दो हिस्सों में बंटी थी? जवाब 6 – बता दें कि कांग्रेस साल 1907 में दो हिस्सों में बंटी थी। सवाल 7 – पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते हैं? जवाब 7 – पाकिस्तान के लोग इजराइल में नहीं जा सकते हैं। सवाल 8 – बताएं ‘रेड बल्ड सेल्स’ हमारे शरीर के किस हिस्से में बनते हैं? जवाब 8 – दरअसल, रेड बल्ड सेल्स हमारे बोन मैरो बनते हैं। वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं? भारत से किस देश के लिए बस सर्विस शुरू करने का समझौता हुआ है? कौन सा पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है?