'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', ऐसा क्यों बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र एवं झारखंड की चुनावी दिनांकों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज समाप्त हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं तथा सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं तथा सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की आवश्यकता होगी.

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सीईसी राजीव कुमार ने हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को मतदान में उनकी सशक्त भागीदारी के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के त्योहार को ऐतिहासिक बनाया. उन्होंने बड़े आंकड़े में हिस्सा लिया, अपने अधिकार का उपयोग किया. मताधिकार का अच्छे से इस्तेमाल किया तथा लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. इन चुनावों में जो जज्बा दिखाया गया, उसे लंबे वक़्त तक याद रखा जाएगा. इस सार्वजनिक जनादेश ने नई उम्मीदें जगाई हैं. अब इस लोकतांत्रिक यात्रा को आगे ले जाना जम्मू-कश्मीर के लोगों पर है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में 130 करोड़ रुपए के सीजर हुए. जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा के चुनाव में कोई वॉयलेंस नहीं हुए. एक लाठी नहीं चली, एक गोली नहीं चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा तथा बढ़ते वोट प्रतिशत इस बात के संकेत दे रहे हैं कि लोग इसमें अपनी भागीदारी को बढ़ा रहे हैं. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.

प्रतिबंध के बीच बरामद हुए 100Kg से ज्यादा पटाखे, आरोपी हुआ गिरफ्तार

‘हम तो बर्बाद हो गए’, CM योगी के सामने रो पड़े रामगोपाल मिश्रा के पिता

'जब सड़क पर थे हिंदू, तब मुस्लिमों ने किया था मस्जिद गिराने का-वादा', अब पलटे

Related News