नई दिल्ली. आपने डार्क वेब के बारे में सुन ही चुके होंगे. यह इंटरनेट की काली दुनिया है जहां तक हर किसी के लिए पहुंच पाना आसान नहीं कहा जाता है. कहा जाता है कि यहां सामान से लेकर इंसान तक सब बिक जाता है. डिजिटल शेडोज फोटोन रिसर्च टीम नामक वेबसाइट की एक रिपोर्ट 'Account Takeover in 2022' में चौंकाने वाला खुलासा भी कर दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है, दुनियाभर के 25 अरब फोन नंबर, इमेल एडरेस, क्रेडिट कार्ड डिटेल और विभिन्न अकाउंट में लॉगिन संबंधी जानकारियां भी डार्क वेब पर सेल करने के लिए तैयार है. इस डाटा का उपयोग फर्जी सिमकार्ड, इंश्योरेंस, महंगा सामान या फिर कई तरह की अवैध गतिविधियों के लिए भी कर सकते है. अपने डाटा को डार्क वेब से हटा पाना तो आम लोगों के लिए संभव नहीं है लेकिन आप बेशक इससे बचने के लिए कुछ उपाय कर पाएंगे. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप यह पता लगा सकते हैं कि क्या आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल किन्हीं गलत कामों के लिए तो नहीं हो रहा. इसके लिए आप कुछ वेबसाइट्स की सहायता ले सकते हैं जो आपके फोन या इमेल का इस्तेमाल कर ये पता लगाएंगी कि आपका डाटा डार्क वेब पर है या नहीं इस बात का पता चलेगा. जिसके साथ साथ Lastpass और Apple का पासवर्ड मैनेजर keychain भी आपको बताता है कि आपका पासवर्ड गलत हाथों में तो नहीं पड़ गया है. पहले किया दुष्कर्म जब नहीं लिया केस वापस तो कर डाला ये काम पंजाब में हुई घिनौनी वारदात, जिंबाब्वे की छात्रा से हुआ दुष्कर्म शराब घोटाले में फंसा अमनदीप ढल, CBI ने की ये खास मांग