आजकल सेल्फी का क्रेज़ बहुत बढ़ गया है.हर कोई यही चाहता है कि उसकी सैल्फी परफैक्ट हो खासकर लड़कियां.आज हम आपको मेकअप के कुछ एेसे टिप्स देगें जिन्हें फॉलो करके आप परफैक्ट सैल्फी लुक पा सकती है. 1-प्राइमर का इस्तेमाल करने से चेहरे के खुले पोर्स दिखाई नहीं देते. इसे लगाने से चेहरे को नैचुरल लुक मिलता है. अपने चेहरे को धोने के बाद प्राइमर लगाएं. 2-चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है. कंसीलर को ब्रश के साथ अपने चेहरे पर लगाएं. 3-अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. उंगलियों से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं और फिर उसे फैलाने के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें. इससे आपको एक अच्छी फिनिशिंग मिलेगी. 4-आई मेकअप के लिए आई प्राइमर को ऊपरी पलकों पर लगाएं. बाद में लाइट आई शेडो का इस्तेमाल करें. अगर आपकी आंखे छोटी है तो मोटा आईलाइनर लगाएं. अगर आंखे बड़ी है तो विंगड आईलाइनर लगाएं. 5-परफैक्ट सैल्फी के लिए आप रैड, पीच और कोरल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो लिप्स को सेंट्रल से हाईलाइट कर सकते है. घर में बनाये अपना फेस पाउडर ग्लैमरस लुक के लिए अपनाये ये तरीके खुद से दे अपनी हील्स वाली सैंडल्स को नया लुक