टाई को इस तरीके से बांधकर बनाई परफेक्ट पिक्चर

कहा जाता है और कई बार सुनने में भी आता है कि दुनिया में कोई भी इंसान पेरफ़ेक्ट नहीं होता. जिन्हे आप अपना आइडल मानते हैं, अक्सर वह भी कहीं-न-कहीं गलत होते हैं, क्योंकि माना जाता है कि सभी के अंदर कुछ-न-कुछ कमी ज़रूर होती है. यह एक सार्वभौमिक सत्य है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इसके बावजूद भी लोग परफेक्ट बनने की दौड़ में लगे रहते हैं. लाइफ में इंसान को परफेक्शन कभी हासिल हो पाएगा या नहीं, इसका तो जवाब कोई नहीं दे सकता लेकिन इन फोटोस को देखकर आप परफेक्शन की परिभाषा ज़रूर समझ जाएंगे.

फोटो में देखा जा सकता है कि इस Protractor को किस तरह एक पत्थर पूरा कर रहा है.

अक्सर हम जल्दी-जल्दी में कैसी भी टाई बाँध कर चल देते हैं. लेकिन फोटो में नज़र आ रही यह टाई बेहद ही परफेक्ट तरीके से बंधी हुई है. क्या आपने कभी देखी है इतनी परफेक्ट बंधी हुई टाई? 

एक जगह इतनी साड़ी बिल्लियां वो भी एक साथ कैसे बैठ सकती हैं? मैंने तो यह अपनी लाइफ में पहली बार देखा है.

सूरज की किरणे पड़ने के बाद डिटर्जेंट के झाग पर बनी यह आकृतियां किसी इंद्रधनुष से कम नहीं लग रही हैं.

चिकन के कारण माँ को ही मार डाला

गुजरात में कभी भी ठप्प हो सकती है बिजली और रेलवे सुविधाएं

तो क्या सच में गंजे व्यक्ति होते हैं ज्यादा अमीर

Related News