राष्‍ट्रपति मुर्मु की मौजूदगी में लागु होगा पेसा कानून-सीएम शिवराज

शहडोल/ब्यूरो। 15 नवंबर को मप्र आएंगी राष्‍ट्रपति मुर्मु, शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल जिसके चलते तय्यारियों का जायजा लेने सीएम शिवराज सिंह चौहान शहड़ोल के लालपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे 

सीएम शिवराज ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार मप्र की धरती पर आ रही हैं, जिनका स्वागत है। इस कार्यक्रम से ही पेसा कानून लागू होगा।  सबको साथ में लेकर यह कानून लागू किया जाएगा। इसकी तैयारी में पूरी प्रशासन और मंत्री से लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। आज व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। मुझे विश्वास है कि बहुत अच्छा कार्यक्रम होगा। 

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की जिला प्रशासन ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। इसी का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शहड़ोल के लालपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। अधिकरियों की बैठक लेकर कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की। सीएम ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

VIDEO! बीच सड़क कुर्सी डाल छलकाए जाम, देखने वालों के उड़े होश

अपनी अदाओं का हर किसी को दीवाना बना रही नेहा पेंडसे

आपने कभी नहीं देखा होगा भूमि का ऐसा अवतार, हर कोई हो रहा है घायल

Related News