राजस्थान : पेट्रोल अब 80 और डीजल 73 रु प्रति लीटर के नीचे

जयपुर : 16 दिनों तक लगातार देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब लगातार 11वें दिन ईंधन के दाम कम होने का सिलसिला भी जारी हैं. लगातार 11वें दिन दाम कम होने के साथ अब राजधानी जयपु में पेट्रोल 80 रु प्रति लीटर से नीचे आ गया हैं. वहीं डीजल के दाम 73 रु प्रति लीटर से काम हो गए हैं. आज शनिवार को भी दाम में कमी देखने को मिली. पिछले 11 दिनों में आज 40 पैसे की कटौती पेट्रोल के दाम में देखने को मिली. जो कि 11 दिनों में सबसे अधिक हैं. 

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद से घटने तक पेट्रोल अब तक करीब देश रुपए तक नीचे आ गया हैं. जयपुर में पेट्रोल अब 79.78 रु प्रति लीटर बिक रहा हैं. वहीं डीजल 72.71 पर आ गया हैं. यह सिलसिला गत माह की 30 तारीख़ से जारी हैं. अब जाकर लोगों ने कुछ राहत की सांस महसूस की हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले 14 मई से 29 मई तक पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ था. भीषण गर्मी के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों का पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ा रहा था. इस दौरान 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 3.50 रु तक बढे थे.

प्राकृतिक गैस को जीएसटी में लाने की तैयारी

यहाँ समझे 26 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल कैसे हो जाता है 80 पार

जारी है पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का सिलसिला...

Related News