नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 21 पैसे की कमी की है. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 70.55 रुपये व 65.09 रुपये प्रति लीटर देखे गए हैं. सरकार ने बढ़ाई जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारिख, कारोबारियों को मिली बड़ी राहत मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमश: 15 पैसे व 20 पैसे की कटौती दर्ज की गई है. मुंबई में पेट्रोल 76.13 रुपये जबकि डीजल 68.10 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शनिवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. International Anticorruption Day : जानिए कैसे हुए इस दिन की शुरुआत, जिससे ग्रस्त है पूरा समाज ? वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 52.14 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. आपको बता दें कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से क्रूड आयल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं. यह अवधि छह महीने के लिए होगी, जो एक जनवरी से लागू होगी. पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी आने के बाद आम आदमी को राहत मिली है. खबरें और भी:- कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो यह योजना हो सकती है बेहतरीन फिच की चेतावनी, अगले साल रुपये में फिर होगी बड़ी गिरावट, जनता पर पड़ेगा यह फर्क देश में आया नया ट्रेंड, शेरवानी पर पैसे बचा उसे हनीमून पर खर्च करने लगे है आजकल के दूल्हे