लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज स्थिर नजर आये पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली : लगातार चार दिनों तक मूल्य में गिरावट के बाद हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आखिरी बार 27 मई को पेट्रोल 9 पैसा व डीजल 5 पैसा महंगा हुआ था। उसके बाद से लगातार मूल्य में गिरावट पंजीकृत की गई है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 1.70 रुपये तक व डीजल 2.50 पैसे तक सस्ता हुआ है।

RBI ने बैकों को दिया झटका, इस लापरवाही पर लगेगा भारी जुर्माना

आज ऐसा रहा भाव 

जानकारी के मुताबिक वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम सोमवार को 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये व 72.64 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये व 67.52 रुपये प्रति लीटर हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं। पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिए एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिछले दिनों कच्चे ऑयल के दाम में रही नरमी के कारण ही हिंदुस्तान में पेट्रोल व डीजल के भाव प्रतिदिन घट रहे हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से बाजार की इसी प्रकार की स्तिथि है.  

निर्यात में मई में साल-दर-साल आधार पर दर्ज की गई 3.93 फीसदी की वृद्धि

दो साल के न्यूनतम स्तर तक पहुंची थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति

सर्राफा मार्केट में फिर नजर आई सोने के दामों में बढ़ोतरी

Related News