नई दिल्लीः आज यानि रविवार को देशभर के महानगरों में डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती दर्ज की गई। वहीं पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई है। त्योहारी मौसम में डीजल की कीमतों में इस गिरावट से ग्राहकों ने काफी राहत महसूस की है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का भाव स्थिर रहा। वहीं डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी हुई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बिना बदलाव के क्रमश: 73.27 रुपये प्रति लीटर, 75.92 रुपये प्रति लीटर, 78.88 रुपये प्रति लीटर और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.17 रुपये प्रति लीटर, 68.60 रुपये प्रति लीटर, 69.43 रुपये प्रति लीटर और 69.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि बीते दिनों दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के कारण विश्व भर में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी होने लगी थी। जिसका विपरित असर भारत पर भी पड़ा था। भारत में कई दिनों तक तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। देश के उत्तरी राज्यों में टमाटर, प्याज और दाल जैसी जिंसों की बढ़ेगी सप्लाई भारत में घट सकते हैं अमेरिकी डेयरी उत्पादों के दाम मंदी का असरः प्रमुख शहरों में आवास की बिक्री में आयी तेज गिरावट, पढ़ें रिपोर्ट