दो दिन की स्थिरता के बाद आज फिर नजर आई पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती

नई दिल्ली : दो दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता के बाद आज फिर दरों में कटौती देखने को मिली हैं. राजधानी जयपुर सहित देश के चार प्रमुख महानगरों में कमी देखने को मिली है. जयपुर में आज पेट्रोल के दाम में 8 पैसे तो वहीं डीजल के दाम में 6 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के बाद आज पेट्रोल 71.04 रुपए तो डीजल 66.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

दालों के स्टॉक से 2 लाख टन अरहर की दाल ओपन मार्केट में बेचेगी सरकार

इस तरह रहे आज के दाम 

जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई हैं. कटौती के बाद नई दिल्ली और मुंबई में दाम क्रमश: 70.35 और 76.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे और चेन्नई में 9 पैसे की कटौती देखने को मिली है. जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.61 और 73.08 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

महानगरों का ऐसा रहा हाल 

इसी के साथ नई दिल्ली में लगातार कटौती होने से पेट्रोल और डीजल के दाम 6 महीने के नीचले स्तर पर है वही अगर डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में 6 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 64.33, 66.25, 67.45 और 68.05 रुपए प्रति लीटर हो गए. देश की राजधानी नई दिल्ली में लगातार कटौती होने से पेट्रोल और डीजल के दाम 6 महीने के नीचले स्तर पर पहुंच गए हैं. 

कारोबारियों की सुस्त मांग के चलते सोने में नजर आई गिरावट

देश में एक बार फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ऐसे है आज के भाव

बाजारों में आज भी शुरुआत के साथ नजर आई गिरावट

Related News