पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानिए आज के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज एक बार फिर बढ़ गईं है। राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के कई महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल बढ़े हुए भाव पर मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 5 पैसे की वृद्धि के साथ 74.81 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव भी 5 पैसे बढ़कर 65.78 रुपये पर बना हुआ है।

जयपुर में आज पेट्रोल 78.73 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं डीजल 70.84 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल 5 पैसे की वृद्धि के साथ 77.49 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं अगर डीजल की बात करें, तो वे 5 पैसे की मजबूती के साथ 68.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में आज 4 पैसे का इजाफा हुआ है। जिससे पेट्रोल 80.46 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, डीजल 6 पैसे की बढ़त के साथ 69 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में आज 5 पैसे की वृद्धि हुर्ई है। जिससे यहां पेट्रोल 77.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 6 पैसे की बढ़त के साथ 69.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। नोएडा में आज पेट्रोल दिल्ली से महंगा 76.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डी़जल भी दिल्ली से महंगा 66.09 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

बिग बाजार पर लगा 11,500 रुपये का जुर्माना, ग्राहक से कैर्री बैग के लिए वसूले था एक्स्ट्रा चार्ज

भारतीय नागरिकों ने विदेश से भारत में अपने परिवार को भेजे औसतन 3.15 लाख रु

एम्स में इलाज और पढ़ाई हो सकती है महंगी, फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा अस्पताल प्रशासन

 

 

Related News