आमजन पर महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग

सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज पेट्रोल डीजल की कीमतों वृद्धि हुई है। देश में ईंधन के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.51 रुपये जबकि डीजल की कीमत 89.36 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 105.58 रुपये व डीजल के दाम 96.91 रुपये प्रति लीटर है। 

राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में पेट्रोल का दाम 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अतिरिक्त महानगरों में मुंबई, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के पोर्टल के मुताबिक, आपको RSP तथा अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर जिले का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल के पोर्टल से प्राप्त जाएगा।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

रोजाना छह बजे बदलती है कीमत:- बता दें कि रोजाना प्रातः 6 बजे पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। प्रातः छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल की कीमतें में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन तथा अन्य चीजें जोड़ने के पश्चात् इसकी कीमत तकरीबन दोगुना हो जाती है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल तथा डीजल के दान रोजाना तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

बाबू के 'मनमानी कामकाज' से नाराज बिहार के मंत्री मदन साहनी के इस्तीफा देने की संभावना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने एमके स्टालिन से मेकेदातु परियोजना का विरोध न करने का किया अनुरोध

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर बोले सुरजेवाला- इसके लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा है जिम्मेदार...

Related News