नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने निरंतर बारहवें दिन पेट्रोल तथा डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। देश में ईंधन के दामों में अंतिम बार परिवर्तन 30 मार्च को किया गया था। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होना था। वही दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये तथा डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये तथा डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है। देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर):- दिल्ली- 90.56 / 80.87 मुंबई- 96.98 / 87.96 कोलकाता- 90.77 / 83.75 चेन्नई- 92.58 / 85.88 बैंगलोर- 93.59 / 85.75 हैदराबाद- 94.16 / 88.20 भोपाल- 98.58 / 89.13 पटना- 92.89 / 86.12 लखनऊ- 88.85 / 81.27 नोएडा- 88.91 / 81.33 इस तरह पता कर सकते हैं कीमत:- आप पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। भारतीय तेल के ग्राहक दिल्ली के दाम जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी प्रकार, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 तथा चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके फ़ोन पर ताजा कीमत प्राप्त होंगे। कस्तूरबा गांधी की जयंती में जानें उनके बारें में कुछ ख़ास बातें क्या देशभर में नहीं थमेगा आग का कहर, कानपुर, आंध्र के बाद आग की चपेट में आया ये शहर देशभर के कई इलाकों में आग का कहर, कानपुर के बाद आंध्र में लगी आग