गवर्मेंट ऑइल कंपनियों की तरफ से निरंतर छठवें दिन डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। वहीं पेट्रोल के दामों में बीते 19 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा, वहीं डीजल की कीमतों में भी कोई परिवर्तन देखने नहीं मिला। जानें प्रमुख महानगरों में कितना है दाम: आईओसीएल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई तथा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल तथा डीजल का दाम इस तरह है। शहर डीजल पेट्रोल दिल्ली 70.46 81.06 कोलकाता 73.99 82.59 मुंबई 76.86 87.74 चेन्नई 75.95 84.14 जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत: पेट्रोल-डीजल का दाम आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के पोर्टल के मुताबिक, आपको RSP तथा अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर जिलें का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल के पोर्टल से प्राप्त हो जाएगा। रोजाना छह बजे बदलते है दाम: बता दें कि रोजाना प्रातः छह बजे पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। प्रातः छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन तथा अन्य चीजें जोड़ने के पश्चात् इसकी कीमत करीब दोगुनी हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का दाम क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। Future Price: सोने-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज के भाव आज फिर बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ़्टी, रुपया 12 पैसे फिसला वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान- राज्यों को दिए जाएंगे 12000 करोड़