BPCL, HPCL एवं इंडियन ऑयल द्वारा पेट्रोल-डीजल के अपडेट कर दी गई हैं। बुधवार को रक्षाबंधन के दिन वाहन चालकों के लिए राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तननहीं हुआ है। कीमतें यथावत बनी हुई हैं। अंतिम बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन मई 2022 में हुआ था। कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। यह एक बार फिर 85 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट क्रूड का रेट 85.68 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का रेट 81.41 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। लगभग 1 महीने से कच्चा तेल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव:- दिल्ली:पेट्रोल 96.72 रुपये एवं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये एवं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मुंबई : पेट्रोल 106.31 रुपये एवं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:- पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं. सावन के अंतिम सोमवार पर निकली शिव बारात, घोड़े पर सवार होकर निकले भोलेनाथ 'मोदी की गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं मुंबई..', विपक्षी दलों की तीसरी बैठक से पहले लालू यादव का बड़ा बयान अब 703 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर ! कल से ही लागू होंगी नई कीमतें