आज पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानिए नए दाम

गवर्मेंट ऑइल कंपनियों ने आज निरंतर 20वें दिन, पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया। आज बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 81।06 रुपये पर तथा डीजल 70।46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं यदि इंटरनेशनल मार्केट में देखें तो अमेरिका में क्रूड आउटपुट में लगभग 17 फीसदी की कमी आई है। इससे अंतरराष्ट्रीय ईंधन मार्केट में एक बार फिर से तेजी के आसार हैं। हालांकि, डोमेस्टिक मार्केट में देखें तो इसका फिलहाल कोई प्रभाव नहीं है।

देखा जाए तो अक्टूबर महीने की आरभिंक से ही आमजन को पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत मिली है। वहीं पिछले महीने सितंबर में भी स्थिति कुछ ऐसे ही रहे। हालांकि अगस्त में पेट्रोल तथा इसके पूर्व जुलाई महीने में डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की गई थी। फिलहाल आइए जानते हैं आज की कीमत...

आपको बता दे कि रोजाना प्रातः छह बजे पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है। प्रातः छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन तथा अन्य चीजें जोड़ने के पश्चात् इसकी कीमत लगभग दोगुना हो जाती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है।

दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.46 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 76.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 73.99 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 70.00 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 70.91 रुपये प्रति लीटर है। पटना पेट्रोल 73.73 रुपये और डीज़ल 76.10 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.17 रुपये प्रति लीटर है।

इस तरह से किया जा रहा है तनिष्क के विज्ञापन का समर्थन

सेंसेक्स के आंकड़ों में हुई बढ़तरी

कबीर अहमद शाकिर को टाटा कम्युनिकेशंस के नए सीएफओ के रूप में किया नियुक्त

Related News