आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं आज के रेट

नई दिल्ली: डीजल के भाव में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर उपभोक्ताओं को पांच पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है, किन्तु पेट्रोल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को डीजल के दाम पांच पैसे घटकर क्रमश: 64.82 रुपये, 67.14 रुपये, 67.93 रुपये और 68.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया था.

वहीं, पेट्रोल का भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रहा. दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत बिना किसी परिवर्तन के क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थी. वहीं, वैश्विक बाजार में क्रूड आयल के दाम में लगातार तीन दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है. इन तीन दिनों में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का दाम लगभग तीन डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया है. क्रूड आयल में तेजी के आसार बने हुए हैं क्योंकि तेल उत्पादक देशों का समूह ओपेक और इसके सहयोगी रूस तेल के उत्पादन में अतिरिक्त कटौती करने वाले हैं.

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोनावायरस के कहर से क्रूड आयल की मांग में जो कमी की आशंका जाहिर की जा रही है, वह तेल के उत्पादन या सप्लाई में कटौती के बाद नहीं रहेगी. बाजार के जानकार बताते हैं कि यही वजह है कि क्रूड आयल के दाम में तेजी का रूख बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी करार 10 फरवरी को 53.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जो कि गुरुवार को 56 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया.

PPF या NPS, ULIP या ELSS: यदि बचाना चाहते है टैक्स तो, यह ऑप्शन है बेस्ट

वित्तीय हेराफेरी पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पहले देश में ही 'खुश' थे ऐसे लोग

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में आयी कमी, जानिये क्या है कीमत

Related News