10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव में भी बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: क्रूड आयल के दाम में कमी के चलते शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर गिरावट दर्ज की की गई है। 13 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। यह पिछले 10 महीने में यह सबसे निचला स्तर है। वहीं इस वर्ष अब तक पेट्रोल-डीजल लगभग 5 रुपये सस्ते हो चुके हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 13 मार्च 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई पेट्रोल के रेट क्रमशः 70, 75.7, 72.7 और 72.71 रहे. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 62.74, 65.68, 65.07 और 66.19 हो गया है। इससे पहले जून 2019 को नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.05 रुपये प्रति लीटर थे। यानी लगभग 10 महीने बाद यह सबसे सस्ते दाम पर मिल रहा है। इस वर्ष नई दिल्ली में अब तक पेट्रोल 5.14 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। एक जनवरी 2020 को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 75.14 रुपये प्रति लीटर थी।

वहीं यदि डीजल की बात करें तो और डीजल भी इस साल में अब तक 5 रुपये 22 पैसे सस्ता हो चुका है। एक जनवरी 2020 को दिल्ली में यह 67.96 रुपये प्रति लीटर के दर से बिक रहा था। आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल  और डीजल के रेट निर्धारित करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

भारतीय बाज़ार में 45 मिनिट के लिए रोकी गई ट्रेडिंग, 12 वर्षों में पहली दफा हुआ ऐसा

कोरोना से दुनियाभर के बाज़ारों में हड़कंप, US में ट्रेडिंग रुकी, भारत में भी दहशत

कोरोनावायरस के कारण रिलायंस के डूबे 1.11 लाख करोड़ रुपये

 

Related News