सप्ताह के दूसरे दिन धड़ाम से गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में सोमवार को कोई परिवर्तन नहीं होने के बाद आज मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.5 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है. मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 0.5 रुपए प्रति लीटर तो वही मुंबई में 0.4 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार (18 फरवरी 2020) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.89 रुपये, 77.56 रुपये, 74.53 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. दूसरी तरफ चारों महानगर में डीजल क्रमश: 64.65 रुपये, 67.75 रुपये, 66.97 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकरहा है.

यदि आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का भाव जानना चाहते हैं, तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के दाम के संबंध में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर मैसेज करना पड़ेगा. यदि आप दिल्ली में हैं और मैसेज के माध्यम से पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर सेंड करना होगा. इससे आपको मैसेज के जरिए ही भाव के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

खुशखबरी: इतने गिर गए सोने-चांदी के दाम, जानिए आज क्या है भाव

IMF का दावा, कोरोना वायरस के चलते गिरेगी पूरी दुनिया की GDP ग्रोथ रेट

Coronavirus ने किया चीन का बेड़ा गर्क, लेकिन भारत को इससे हो रहा फायदा, जानिए कैसे

 

Related News