नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने निरंतर चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इन चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और डीजल की कीमत में भी 61 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। देश के अन्य शहरों में भी उपभोक्ताओं को इन चार दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 60 पैसे या इससे ज्यादा की राहत मिली है। रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे, जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 75.09 रुपए, 77.69 रुपए, 80.68 रुपए और 78.01 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 68.45 रुपए, 70.81 रुपए, 71.77 रुपए और 72.33 रुपए प्रति लीटर हो गए है। अब बिना डॉक्यूमेंट भी Aadhaar Card के लिए अप्लाई कर सकते है, जानिये कैसे हैदराबाद दुनियाभर के 130 शहरों की सूची में सबसे ऊपर, जानिये दिल्ली का है कौन सा स्थान इकॉनमी को लेकर गडकरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना कठिन...