ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिली आने-जाने की छूट, पेट्रोल-डीजल के दाम जानना हुआ जरुरी

नई दिल्ली: देश में भले लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया हो. किन्तु ग्रीन और ऑरेंज जिलों में अब कुछ कामों के लिए बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है. महीने भर से अधिक तक लॉकडाउन के बाद अब गाड़ी और बाइक भी निकालना पड़ेगा. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पता करना भी जरूरी हो गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.59 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, उक्त चारों महानगरों में डीजल के दाम फिलहाल क्रमश: 62.29 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं.

हालाँकि, ईंधन पर लगने वाले सेस-टैक्स के कारण 3 राज्यों में दाम बढ़ गए हैं. नागालैंड में पेट्रोल और डीजल पर कोरोना वायरस का सेस लगाया गया है, जिसकी वजह से वहां पेट्रोल के दाम 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं. इसके साथ ही असम में डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया गया था. वहीं मेघालय में टैक्स  लगाया गया था, जिसके चलते यहां भी रेट्स बढ़ गए हैं.

Lockdown :ट्रेन से जा रहे मजदूरों को नहीं खरीदना होगा टिकट, राज्य सरकार से पैसे वसूलेगा रेलवे

ट्रेन और फ्लाइट में यात्रा के लिए अनिवार्य हो सकता है Aarogya Setu ऐप

RIL को एक साल में हुआ 40 हज़ार करोड़ का प्रॉफिट, फिर भी वेतन कटौती से बचाएगी 600 करोड़

 

Related News