पेट्रोल-डीजल : लगातार पांचवे दिन हुई कीमतों में कटौती, आज यह है दाम

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें घटने की वजह से देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार कमी देखी जा रही है.  इस कड़ी में देश में आज फिर लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. 

बीएसएनएल का तोहफा, 78 रुपए में 20 GB डाटा, अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दामों में  35 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 74.49 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह राजधानी दिल्ली में आज डीजल के दामों में भी 41 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से दिल्ली में आज डीज़ल के दाम 69.29 रुपये प्रति लीटर हो गए है. 

पेट्रोल-डीज़ल : रविवार भी गिरी कीमतें, दिल्ली में डीज़ल 70 रुपये के नीचे

राजधानी दिल्ली की तरह ही आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के तहत मुंबई में आज पेट्रोल के दाम भारी मात्रा में गिर कर 80.38 रुपये प्रति लीटर से घट कर 80.03 रुपये प्रति लीटर  के स्तर पर पहुंच गए है. इसी तरह डीज़ल की बात करे तो मुंबई में डीज़ल के दाम 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती के साथ 72.99 रुपये प्रति लीटर से घट कर 72.56 रुपये  प्रति लीटर पर पहुंच गए है. 

ख़बरें और भी 

Reliance Jio के नाम एक और रिकॉर्ड, वोडाफोन-आइडिया को पछाड़ इस मामले में शीर्ष पर पहुंची

अब पेट्रोल भरवाने के लिए नहीं करना होगा इंतज़ार, तेल कम्पनियाँ खोलेगी 65000 पेट्रोल पंप

म्यूच्यूअल फण्ड बाजार में रौनक, 7 महीने में बढ़ गए 77 लाख फोलियो

Related News