नई दिल्ली. देश में पहले लगभग डेढ़ महीने से भी अधिक समय तक पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसने आम आदमी की नाक में दम कर रखा था. लेकिन अब पिछले पांच दिनों से इनकी कीमतों में लगातार कमी आते जा रही है और आज छठे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी कमी देखने को मिली है. लॉन्च हुआ hero का इस तरह का पहला स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश... देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमते आज 81.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आज पेट्रोल के दामों में 0.10 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ इसके दाम यहाँ पर 86.81 रुपए प्रति लीटर हो गए है. पेट्रोल की तरह ही डीज़ल के दामों में भी आज काफी कमी दर्ज की गई है. भारत में इस दिन होगी mahindra inferno की एंट्री, देखिए कीमत-फीचर्स सब एक साथ देश की राजधानी दिल्ली में आज डीज़ल के दामों में 07 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है जिससे इसकी कीमतें यहाँ पर 74.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है, वही दूसरी तरफ आर्थिक राजधानी मुंबई में भी डीज़ल की कीमतों में 08 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जिससे इसके दाम यहाँ 78.46 रुपए प्रति लीटर हो गए है. आपको बता दें कि कल राजधानी दिल्ली में तक़रीबन सभी पेट्रोल पम्प मालिकों ने पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर लगने वाले वैट के विरोध में एक हड़ताल भी की थी ख़बरें और भी अस्थाना रिश्वत मामले में सीबीआई ने किया एक अधिकारी को गिरफ्तार भारत से फिर बातचीत करने को आतुर हुए इमरान खान, लेकिन फिर दिया विवादित बयान First-gen Ertiga 30k पर बम्पर कैश डिस्काउंट इसलिए कांग्रेस ने लिया राहुल की दावेदारी पर यू-टर्न... अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो पढ़िए बैंक के इस ई मेल को