महीने के पहले द‍िन तेल कंपन‍ियों की ओर से LPG स‍िलेंडर से लेकर PNG-CNG तक और एटीएफ की कीमतें जारी की जाती हैं. बीते महीने की भांति इस बार भी कंपन‍ियों ने ATF एवं गैस स‍िलेंडर के दामों में कमी की है. दामों के निरंतर घटने से आम आदमी को राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इसके अतिरिक्त आज ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर भी राहत दी है. द‍िल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में तेल का भाव पूर्व स्‍तर पर ही बना हुआ हैं. आपको बता दें बीते लगभग 1 वर्ष से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चारों महानगरों में क‍िसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है. तेल कंपन‍ियों की ओर से प्रतिदिन प्रातः 6 बजे पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं. आज प्रातः जारी क‍िये गए दाम के मुताबिक, देहरादून, श‍िमला और श्रीनगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. देहरादून में पेट्रोल 6 पैसे-डीजल 3 पैसे, श‍िमला में पेट्रोल 29 पैसे-डीजल 14 पैसे और श्रीनगर में पेट्रोल 44 पैसे-डीजल 21 पैसे प्रत‍ि लीटर महंगा हो गया है. शहर और तेल की कीमत:- - देहरादून में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर – श‍िमला में पेट्रोल 97.58 रुपये और डीजल 83.36 रुपये प्रति लीटर – श्रीनगर में पेट्रोल 102.11 रुपये और डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर – दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर – मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर – नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर – लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर – पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर – गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:- पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं. ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को HC से बड़ा झटका, हिंदू पक्ष की नियमित पूजा वाली याचिका पर होगी सुनवाई 'कांग्रेस ने ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बनाई थी जो कि देश को खोखला कर रही थी', अजमेर में बोले PM मोदी इन 6 राज्यों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट! IMD ने दी चेतावनी