देश भर में आज यानी बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी हो गई हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन के दामों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन के दाम को तय किया जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए बताते हैं. लखनऊ पेट्रोल 96.56 रुपये डीजल 89.75 रुपये कानपुर पेट्रोल 96.63 रुपये डीजल 89.81 रुपये कानपुर देहात पेट्रोल 96.41 रुपये डीजल 89.60 रुपये अलीगढ़ पेट्रोल 96.70 रुपये डीजल 90.06 रुपये आगरा पेट्रोल 96.36 रुपये डीजल 89.37 रुपये रायबरेली पेट्रोल 96.69 रुपये डीजल 89.87 रुपये वाराणसी पेट्रोल 97.50 रुपये डीजल 90.86 रुपये प्रयागराज पेट्रोल 97.46 रुपये डीजल 90.74 रुपये मथुरा पेट्रोल 96.08 रुपये डीजल 89.25 रुपये अयोध्या पेट्रोल 96.28 रुपये डीजल 89.45 रुपये मेरठ पेट्रोल 96.46 रुपये डीजल 89.46 रुपये गोरखपुर पेट्रोल 96. 83 रुपये डीजल 90 रुपये नोएडा पेट्रोल 96.58 रुपए डीजल 89.75 रुपए गाजियाबाद पेट्रोल 96.58 रुपए डीजल 89.75 रुपए ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:- पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं. किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है मोदी सरकार, PM किसान सम्मान निधि में मिलेंगे 8000 रुपये भारत को 'हमास' जैसे हमले की धमकी ! खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला- पंजाब पर कब्ज़ा छोड़ो 'आपने इतिहास रच दिया..', एशियाई गेम्स 2023 में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी