नई दिल्ली : जो सरकारी कर्मचारी अपने खुद का मकान खरीदने की सोच रहे है या फिर उनके पास मकान खरीदने के लिये व्यवस्था नहीं हो रही है तो चिंता की बात नहीं क्योंकि अब वे अपने पीएफ को गिरवी रखकर मकान का सपना पूरा कर सकते है। सरकार अगले वित्तीय वर्ष से पीएफ गिरवी रखने की योजना को अमली जामा पहनायेगी। ईपीएफओ सेंट्रल प्राॅविडेंट फंड कमिशनर वीपी जाॅय ने बताया कि सरकारी कर्मचारी या अधिकारी सस्ते मकान खरीदने और उसकी किस्त भरने के लिये ईपीएफओ अकांउट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना का लाभ चार करोड से अधिक लोग उठा सकेंगे। जाॅय के अनुसार कई कर्मचारी किराये के मकान में ही अपनी जिंदगी गुजार देते है, क्योंकि उनके पास या तो इतना पैसा नहीं होता है कि खुद का छोटा मकान खरीद सके या फिर बैंक से ऋण लेने के बाद चुकाने वाली किश्त से घरेलू बजट बिगड़ने के डर से कर्मचारी आगे नहीं बढ़ता है। लेकिन अब हमने इस तरह की योजना बनाई है, जिससे कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान सस्ता मकान खरीद सके। हरियाणा में पूरा होगा मकान का स्वप्न, कार्य बल...