IMT से करें दो साल का PGDM और MBA, और पाएं एक बेहतर जॉब

आपके करियर के लिए कुछ बेहतर -देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईएमटी (Institute of Management Technology) ने सत्र 2017 के लिए दो वर्षीय पीजीडीएम और एमबीए कोर्स में दाखिले को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2016 से शुरू हो चुकी है जो कि 1 दिसंबर, 2016 तक चलेगी। 

इस कोर्स के लिए किसी भी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2017 में फाइनल डिग्री एग्जाम दे रहे छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 30 सितंबर, 2017 तक अपनी डिग्री जमा करानी होगी।  

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास CAT 2016 या XAT 2017 या GMAT (1 जनवरी, 2013 से 31 मार्च, 2017 के बीच का स्कोर ही मान्य) का स्कोर होना चाहिए। CMAT 2017 का स्कोर केवल आईएमटी नागपुर और आईएमटी हैदराबाद में ही स्वीकार किया जाएगा। 

अंतिम चयन टेस्ट स्कोर और उसके बाद क्रिटिकल टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज, पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

और अधिक जानकारी के लिए http://www.imt.edu/admissions 2017 पर लॉग इन करें। 

Related News