ग्वालियर: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त की निरंतर कार्रवाई होने के बावजूद रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है. ताजा मामला ग्वालियर का है जहाँ अशोक नगर में पदस्थ पीएचई के कार्यपालन यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा| जानकारी के अनुसार आज लोकायुक्त दल ने पीएचई के कार्य पालन यंत्री सौरभ गोयल को एक ठेकेदार से 20 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ा| आरोपी सौरभ गोयल अशोक नगर में पदस्थ है. उसने ठेकेदार सनद कुमार सनेही से प्रति बोर का पाइंट बताने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त दल ने पीएचई कालोनी खेड़ापति रोड़ ग्वालियर में कार्रवाई की|