फिलीपींस सरकार ने उठाया सख्त कदम, अमेरिका को लगा तगड़ा झटका

एशिया का अनुशासित देश फिलीपींस ने दो अमेरिकी सांसदों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है और अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा की शर्तों को कड़ा कर दिया है. फिलीपींस ने यह कदम अमेरिका के लगाए कुछ प्रतिबंधों और सहायता कम करने के जवाब में उठाया है. फिलीपींस में सरकार की आलोचक सांसद को जेल में डाले जाने पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं.

इस क्रिकेटर को याद आया पाकिस्तानी दौरा, कहा- कैसे दिया था सुरक्षाकर्मियों को चकमा...

इस मामले को लेकर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने सभी अमेरिकी नागरिकों के फिलीपींस आने के लिए वीजा प्रावधान अनिवार्य कर दिया है. साथ ही अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड डर्बिन और पैट्रिक लेही पर प्रतिबंध लगा दिया है.दुर्तेते ने यह कदम 2020 के अमेरिकी बजट में फिलीपींस की सहायता में कटौती के बाद उठाया है. अमेरिका ने फिलीपींस में सांसद लीला डी लीमा को नशीले पदार्थो के धंधे में गलत तरीके से फंसाए जाने की बात कही है.

चीन में नए सिरे से लिखी जाएगी क़ुरान और बाइबिल, अपने हिसाब से इस्लाम की व्याख्या करेगी सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लीमा दुर्तेते सरकार द्वारा निरंकुश तरीके से नशीले पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाए जाने का विरोध कर रही थीं. इस अभियान में लोगों को मनमाने तरीके से गिरफ्तार किया जा रहा था और बिना चेतावनी के गोली मारी जा रही थी. इस अभियान में सैकड़ों निर्दोषों के मारे जाने का अंदेशा है.

ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग का शिकार हो रहा ये क्यूट कोआला भालू

NRC पर बोला बांग्लादेश, कहा- ये भारत का आंतरिक मसला, लोग जाते हैं बॉर्डर पार

चीन सरकार ने पांच लाख मुस्लिम बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में भेजा, डिटेंशन कैंप में हैं माँ-बाप

 

Related News