Philips कम्पनी अपने दो नए स्मार्टफोन सामने लेकर आई है. चीन में सेफायर एस 616 और सेफायर लाइफ वी 787 पेश किये गए है. इन दोनों स्मार्टफोन में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सॉफ्टब्लू तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कई स्मार्टफोन यूजर्स को शिकायत होती है कि स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी से उनकी आँखों में थकावट होती है. इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर की यह शिकायत दूर हो जाएगी. सेफायर एस616 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले,1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट,2GB रैम,16GB इंटरनल मैमोरी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा भी सकते है. इसमें ग्राफिक के लिए माली-टी720 जीपीयू इस्तेमाल किया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसकी बैटरी 3000mah की है. इसकी कीमत 14,600 रुपये है. यह फोन नवंबर में बिकना शुरू हो जायेंगे. सेफायर लाइफ वी 787 के फीचर कुछ इस तरह है इसकी स्क्रीन 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है. रैम और प्रोसेसर दोनों मोबाइल के समान ही है. इसकी बैटरी 5000mah की है. 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा है. इस फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ पता नहीं है.