कंगना के सर्मथन में आये अयोध्या के महंत, जलाई उद्धव ठाकरे की तस्वीर

लखनऊ: मुंबई में एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर के कुछ भाग को बीएमसी के गिराने के विरोध में अयोध्या में बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तस्वीर जलाई गई. इसकी अगुवाई करने वाले महंत परमहंस दास ने मुम्बई में मातोश्री को भी गिराने की डिमांड की है. तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि शिवसेना के MP संजय राउत ने जिस प्रकार देश की पुत्री एक्ट्रेस रनौत के विरुद्ध बहुत अमर्यादित भाषा का उपयोग किया, तथा उनका ऑफिस गिराया गया वह ठीक नहीं है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस मातोश्री में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रहते हैं, वह मानकों के हिसाब से अवैध है. उसको भी गिराया जाना चाहिए. मुंबई में तो सभी अवैध निर्माण हैं, उनको नहीं गिराया गया, किन्तु बदले की भावना से षड्यंत्र के तहत कंगना का ऑफिस गिराया गया. महंत ने कहा कि यह केवल इसलिए हो रहा है, क्योंकि कंगना रनौत दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में सीबीआई इन्वेस्टिगेशन की डिमांड की.

साथ ही उन्होंने कहा, उन्होंने देश हित में आवाज उठाई तो मूवी माफिया तथा खान गैंग उनके विरोध में उतर आए, तथा शिवसेना गाली गलौज करने लगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि महाराष्ट्र की गवर्मेंट अब बाला साहब ठाकरे के मार्ग से भटक गई है, तथा देश विरोधियों का संगठन बन गई है. इसी के साथ बीते कुछ दिनों से कंगना सुर्ख़ियों में बनी हुई है, वही दिन-प्रतिदिन यह मुद्दा आगे बढ़ता ही जा ही रहा है. अब देखना ये है की इस पर क्या फैसला लिया जाता है.

विधायक के अवैध कब्जे को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन

ओडिशा में सामने आए कोरोना संक्रमण के 3991 नए केस

LAC पर तनाव के बीच आज चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे एस जयशंकर

Related News